सुशासन की सरकार में बेटियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है नीतीश सरकार और प्रशासन- बंदना सिंह

जे टी न्यूज़
वैशाली जिला की बेटी प्रिया को समस्तीपुर के पटोरी में कोचिंग जाने के क्रम में बहसी दरिंदे ने रेप कर हत्या कर दिया. चार दिन बीतने को है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है. इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को आइसा, इनौस, ऐपवा एवं इंसाफ मंच के बैनर तले शहर के स्टेडियम गोलंबर से अपने-अपने हाथों में “जस्टिस फार प्रिया” का कार्डबोर्ड लेकर कैंडिल मार्च निकाला जो मुख्य मार्गों से गुजरते हुए आभरब्रीज चौराहा स्थित अंबेडकर स्थल पर पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया. सभा के शुरू में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि मृतिका को दी गई. सभा की अध्यक्षता आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने की तथा इंसाफ मंच के डा० खुर्शीद खैर, नौशाद आलम, ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, सचिव प्रमिला राय, आइसा के प्रिति कुमारी, मनीषा कुमारी, मनीष कुमार, सोनू कुशवंशी, अभिषेक कुमार, आशीष देव, बंदना कुमारी, मो० फरमान, इनौस जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, माले के मनोज शर्मा, मो० सगीर, अशोक राय, उपेंद्र राय, नूतन कुमारी, जानबी कुमारी, शिक्षक जीतेंद्र कुमार, रेलकर्मी एस० के० निराला समेत अन्य दर्जनों वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।

आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रिया के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर हजारों लोग सड़क पर उतर रहे हैं. आइसा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं समस्तीपुर-वैशाली प्रशासन से अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी एवं मामले का उद्भेदन करने की मांग के साथ लापरवाह पुलिस पर कारबाई करने, मामले का स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा देने, बेटियों की सुरक्षा की गारंटी करने की मांग की है. मामले का उद्भेदन जल्द नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button