काठीकुंड:झिकरा से खोरोनी तक बनी सड़क एक साल के पहले ध्वस्त

झिकरा से खोरोनी तक बनी सड़क एक साल के पहले ध्वस्त

जेटी न्यूज़

काठीकुंड:  काठीकुंड प्रखंड के झिकरा से लेकर खरौनी तक एक रोड का निर्माण करोड़ो रूपये की लागत से हुआ है! संवेदक लखिचांद के द्वारा बनाया गया है । रोड बनकर अभी एक साल भी नही हुवा है । और जैसे ही पहली बारिश हुई है, रोड टूट कर रोड में बड़े बड़े गढ्ढे बनने शुरू हो चुका है । जंगल  इलाका होने के कारण जब रोड बनता है तो बड़े अधिकारी झांकने भी नही आता है । जिसके कारण संवेदक रोड बनाने में काफी अनियमितता बरती जाती है । यही कारण है कि कुछ ही दिन में रोड टूटना शुरू हो चुका है  जो जांच का विषय है ।

 

Related Articles

Back to top button