जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट दर्जनों लोग जख्मी ।

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

स्थानीय थाना क्षेत्र के मठिया में मंगलवार को जमीनी विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुयी जिसमें दर्जनो लोग जख्मी हो गए। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से दो दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रथम पक्ष थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी विन्देश्वरी प्रसाद द्वारा ग्यारह लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जिसमें आरोप लगाया है कि मैं अपनी खरीदी हुयी जमीन पर मकान निर्माण करा रहा था कि कोन्हिया गांव के कुछ लोग चार चक्का व वाइक से आए और हो रहे निर्माण कार्य को रोक कर मेरे जमीन पर कब्जा करने लगे अौर विरोद्ध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिए तथा दरवाजे पर खड़े कार को छतिग्रस्त कर दिया। वे सभी लाठी, फरसा, बन्दुक लिए थे। इस मामले में कोन्हिया निवासी नवीन बिहारी सिंह, आनंद बिहारी सिंह, अशोक सिंह, अरूण सिंह, अभय सिंह, मुना सिंह, शम्भु सिंह, जयप्रकाश सिंह व खोरा निवासी आनंद सिंह, मठिया निवासी शलीम अंसारी व डेरवा निवासी जवाहिर सहनी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

वहीं दूसरी पक्ष के कोन्हिया निवासी नवीन बिहारी सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया कि मेरा निजी जमीन मठिया में हैं जो ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उक्त जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाया जा रहा है। जब हम देखने गए तो पहले से वहाँ मौजुद विपक्षी द्वारा हम लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया गया जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। जो सभी लोग लाठी फरसा, लोहा की रड से लैस थे।

इस दौरान मेरी एक चार चक्का गाड़ी व एक वाइक को छतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में मठिया निवासी विन्देश्वरी प्रसाद, चन्द्रेश्वर प्रसाद, शारदा, मंकेश्वर प्रसाद की पत्नी, उमेश प्रसाद, भूलन प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद व कोन्हिया निवासी अनिल सिंह, चैतन्य नरायण सिंह, मुक्ती नाथ विद्यार्थी एवं 20 से 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वही पुलिस ने कोन्हिया निवासी नवीन बिहारी सिंह, शम्भू सिंह व मठिया निवासी विन्देश्वरी प्रसाद एवं भूलन प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button