तीन साल में भी नहीं बनी सड़क पड़े गिट्टी से आने-जाने वाले हो रहे परेशान

तीन साल में भी नहीं बनी सड़क पड़े गिट्टी से आने-जाने वाले हो रहे परेशान


जे टी न्यूज़, बिस्फी ( रंधीर यादव ): बलहा घाट से माट टोले तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य तीन साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है। सड़क का निर्माण फरवरी 2022 में शुरू हुआ था। संवेदक द्वारा मिट्टीकरण के बाद गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिसके कारण राहगीर परेशान हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि आजादी के बाद से प्रथम बार बलहा पंचायत के माट टैले में सड़क बननी शुरू हुई थी। सड़क के अभाव भें धौंस नदी के किनारे बसे गाँव के लोगों को छह महीने तक घुटना और कमर तक पानी को पारवकर आना-जाना पड़ता था। माट टोल के पवन सहनी,विजय सहनी,मै रजा ने बताया कि सड़क बनने से लोगों में तो खुशी है लेकिन संवेदक की लापरवाही से लोगों को फिर से बरसात के समय कीचड़ और पानी के बीच ही आना-जाना पड़ेगा।ठेकेदार का तीन साल से दर्शन नहीं हुआ है। काम बंद करके फरार हो गया है। एक किमी लंबी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अन्तर्गत किया जाना है।

Related Articles

Back to top button