कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर डीएम ने किया स्थल निरीक्षण
कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर डीएम ने किया स्थल निरीक्षण

जे टी न्यूज , समस्तीपुर: भारत रत्न स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर के 101वीं जयंती समारोह को लेकर तैयारियां चरम पर है। इस क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों से संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया गया। स्थल भ्रमण के क्रम में उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन, रामदुलारी इंटर महाविद्यालय तथा गोकुल कर्पुरी फुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय का भ्रमण किया गया एवं जरूरी निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी और अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पाण्डेय, सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।



