डीआरपीसीएयू लाइब्रेरी ऑन योर मोबाइल की दी प्रस्तुति

कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर। कुलपति की अध्यक्षता में तथा विश्वविद्यालय अनुसंधान परिषद के सभी सम्मानित सदस्य, निदेशक अनुसंधान एवं सभी अधिष्ठातागण एवं निदेशकगण की उपस्थिति में विश्व विद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. राकेश मणि शर्मा ने रा.प्र.के.कृ.वि. वि. डिजिटल लाइब्रेरी इन योर मोबाइल विषय पर विश्व विद्यालय अनुसंधान परिषद की बैठक में प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने साझा किया कि कोई भी उपयोगकर्ता अपने मोबाइल एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी के माध्यम से विश्विद्यालय के ई रिसोर्सेज, जैसे- विश्व विख्यात वैज्ञानिक पत्रिकाओं के 15 से अधिक प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित 3500 वैज्ञानिक पत्र पत्रिकाओ, हजारो ई-बुक्स, ई-न्यूस्लेटर्स, न्यूज़ पेपर्स को एक्सेस एवं प्रयोग कर पाएंगे। एक तरह से पूरा विश्विद्यालय पुस्तकालय का पाठ्य सामग्री पाठक के मोबाइल में समाहित हो गया है जिसे वे कहीं से, कहीं भी, कभी भी प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य पाठक को सही समय पर सही सूचना/जानकारी उपलब्ध कराना है जोकि किसी भी क्रियाकलाप या व्यवसाय की सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है फिर चाहे वो अनुसंधान हो, शिक्षा हो, या कोई अन्य व्यवसाय हो। इस अवसर पर उन्होंने कुलपति महोदय एवं निदेशक अनुसंधान का धन्यवाद किया। पुस्तकालयाध्यक्ष ने अपने साथियों गुप्तनाथ त्रिवेदी एवं मनीष वर्मा का भी इस मोबाइल बेस्ड डिजिटल लाइब्रेरी विकसित करने में दिए गए सहयोग का धन्यवाद किया।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button