अखिल भारतीय किसान काउंसिल की बैठक कोलकाता में प्रारंभ

अखिल भारतीय किसान काउंसिल की बैठक कोलकाता में प्रारंभ

जे टी न्यूज़, कोलकाता/बंगाल : अखिल भारतीय किसान काउंसिल की बैठक कोलकाता किसान सभा राज्य कार्यालय में प्रारंभ हुई ।सर्व प्रथम अध्यक्ष का . अशोक ढवले ने झंडोत्तोलन किया तथा शहीद बेदी पर माल्यार्पण के बाद शोक प्रस्ताव का . हन्नान मौला तथा मनोज कुमार ने रखा। उसके बाद स्वागत अध्यक्ष विप्लव मजूमदार ने पश्चिम बंगाल किसान सभा के गतिविधियों में हो रहे तेजी से विकास का विस्तृत चर्चा करते हुए देश भर से आए हुए किसान सभा के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ढवले ने बताया कि आज अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा दुनिया के हर देश में अराजकता पैदा किया जा रहा है। किसानों को सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।विश्व बैंक और आई एम एफ ने एक ऐसा वैश्विक वित्तीय तंत्र बनाया है। जो असमानता को बढ़ावा देता है।समुदायों को विस्थापित करता है और आजीविकाओं को नष्ट करता है।उसी तरह भारत में भी किसानों के अधिकारों पर हमले हो रहे हैं।किसान सभा मुस्तैदी से किसानों की लड़ाई को लड़ रहा है। उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के माध्यम से कारपोरेटीकरण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी संघर्ष चल रहे हैं।लेकिन अभी तक एम एस पी को कानूनी दर्जा भारत सरकार ने नहीं दिया है और नहीं किसानों के कर्ज माफी किए गए।

ए आई के एस के राष्ट्रीय महासचिव का. बीजू कृष्णन ने कहा कि एन डी ए –3 मोदी सरकार ने हमारे बुनियादी नीतियों का बराबर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और कॉरपोरेटों के मुनाफे को अधिकतम करने में सारी शक्ति लगा रही है।उन्होंने कहा कि पिछली सी के सी मीटिंग में हमने कहा था कि भाजपा बेशक अल्पमत में आई है। लेकिन कोई शंका नहीं होना चाहिए कि टी डी पी और जे डी यू जैसे सहयोगियों के बल पर वह अपनी हिंदुत्व की नीतियों को आगे बढ़ाती रहेगी। उन्होंने बताया कि डी ए पी खाद में काफी कमी आई है।चीन ने घरेलू मांग बढ़ जाने के कारण भारत में डी ए पी खाद का आयात में 75% का भारी गिरावट आया है।जो 1.71 मिलियन टन से घटकर 4 सौ टन पर पहुंच गया है। बैठक में बिहार के का. अवधेश कुमार,विनोद कुमार,राजेंद्र प्रसाद सिंह,प्रभुराज नारायण राव,श्याम भारती भाग ले रहे हैं।बैठक में महासचिव के प्रतिवेदन पर बहस जारी है।

Related Articles

Back to top button