मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन 3 मई के बाद, रिजल्ट आने में हो सकती है देरी

मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन 3 मई के बाद, रिजल्ट आने में हो सकती है देरी

आशीष कुमार

पटना: पूरी दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। तमाम देश इस वायरस से बचने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इन वायरसों का असर शैक्षणिक संस्थानों पर भी पड़ा है।

केंद्र सरकार ने लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है। ऐसे में 3 मई के बाद मैट्रिक की परीक्षाओं का मूल्यांकन होगा। इस वजह से रिजल्ट आने में देरी हो सकती है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फैसला किया था कि एहतियाती तौर पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 14 अप्रैल तक स्थगित रहेगा लेकिन बीएसईबी ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब 3 मई तक मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं किया जाएगा।

बताते चलें कि इस बार मैट्रिक के परीक्षा में 15 लाख 29 हजार 393 छात्र और छात्राओं ने फार्म भरा है।

7 लाख 83 हजार 24 छात्राओं ने जबकि सात लाख 46 हजार 359 छात्र इस साल मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button