– सरकारी कामकाज बाधित, सभी विभागों में दैनिक कार्य छोड़कर अधिकारी कर रहे हैं मानव श्रृंखला का रिहर्सल

मानव श्रृंखला बनाने के अभियान में अधिकारी व कर्मचारी व्यस्त

– सरकारी कामकाज बाधित, सभी विभागों में दैनिक कार्य छोड़कर अधिकारी कर रहे हैं मानव श्रृंखला का रिहर्सल

पटना : :-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली योजना को लेकर आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने में सभी विभागों के अधिकारी व्यस्त हो गए हैं, जिसके कारण सरकारी कार्यालयों में दैनिक कार्य भी एक पखवाड़े से बाधित है।

खुद मुख्यमंत्री सब काम छोड़ कर जल जीवन हरियाली के नाम पर राज्य के दौरे पर हैं, जिसको लेकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सवाल भी खड़ा किया है।

डीएम से लेकर बीडीओ तक जिला और प्रखंड स्तर पर सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मानव श्रृंखला सफल बनाने के लिए रिहर्सल में लगा दिए हैं, जिसके कारण सरकारी कार्यालयों में विभिन्न कामों से जाने वाले लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।

मजे की बात यह है कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी मानव श्रृंखला में लोगों को शामिल करने के नाम पर उनका नाम और मोबाइल नंबर एकत्र करते फिर रहे हैं ।

इसका राज्य भर के शिक्षक भी बहिष्कार करने के मूड में है। कई जिलों से शिक्षक संगठनों ने मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने का भी आह्वान किया है।

राजद समेत कई विपक्षी दलों का कहना है कि जल जीवन हरियाली के नाम पर इंदिरा आवास में रहने वाले दलित समाज के वंचित लोगों को उनके घर व जमीन से भी बेदखल करने की करवाई कई जिले में की गई है, जो घोर निंदनीय है। जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने मिस्ड कॉल के नाम पर सबसे बड़ी पार्टी बनने की साजिश रची थी।

उसी तरह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए जल जीवन हरियाली के नाम पर लोगों के समर्थन का फर्जी आंकड़ा तैयार करने में जुटे हुए हैं।

 

Related Articles

Back to top button