समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

जे टी न्यूज, पानापुर सारण : प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को एक समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। बीडीओ आनंद पाण्डेय के देख रेख में आयोजित मतदान दिवस कार्यक्रम के दौरान जागरूक रैली एवं मतदान के महत्व विषयक पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर तुर्की के छात्रो द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जो प्रखंड कार्यालय परिसर से शुरू होकर प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः प्रखंड कार्यालय पहुंची। वहां एक समारोह का आयोजन किया जिसको संबोधित करते हुए बीडीओ आनंद पाण्डेय ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार है। इसी अधिकार के बदौलत हम अपने देश व राज्य की दिशा एवं दशा तय करते है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का आह्वान करते हुए नाम जुड़वाने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। इस मौके पर शिक्षक संतोष कुमार, अनील कुमार यादव, सुरेश यादव, अरूण कुमार तिवारी, संतोष तिवारी, जमाल हुसैन, असलम अली सहित कई शिक्षक व प्रखंड कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे। उधर थाना परिसर में भी थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के अध्यक्षता में मतदाता दिवस मनाया गया।

Related Articles

Back to top button