बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर पर टिप्पणी के विरुद्ध माकपा ने दिया धरना
बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर पर टिप्पणी के विरुद्ध माकपा ने दिया धरना

जे टी न्यूज़,शाहपुर पटोरी : पिछले दिनों संसद में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संविधान पर चर्चा के दौरान बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर पर टिप्पणी के विरुद्ध माकपा कार्यकताओं ने ने अनुमंडल कार्यालय स्थित भगत सिंह स्मारक स्थल पर एक दिवसीय धरना कर विरोध जताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकल कमेटी सदस्य राम ईश्वर राम ने किया। सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता सह अंचल मंत्री अनिमेष कुमार राय ने कहा कि देश काफी गंभीर एवं चिंताजनक दौर से गुजर रहा है. देश की संसद में गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब एवं उनके अनुयायियों का मजाक उड़ाया जाता है. बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान से उन्हें असली चिढ़ है। देश की आजादी को झूठलाने का आरएसएस भाजपा के नेतृत्व में एक संगठित और सतत प्रयास जारी है। और इसी के तहत बाबा साहब पर टिप्पणी की गई है इस अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.पिछले दिनों आज़ादी के अमृत महोत्सव मना रहे देश के सामने पुनः आज़ादी के तारीखों को लेकर बहस खड़ी की जा रही है. एक अदाकारा ने कहा कि 2014 में हमें आज़ादी मिली।केंद्र सरकार ने उसे पद्म श्री से नवाजा। कार्यक्रम को बैजनाथ राय,अरुण राय, महेंद्र राय उमेश राय,देवेंद्र महतो, राजेंद्र राम, प्रयाग राम, बनारसी देवी , सुदामा देवी, विलम देवी, सुशीला देवी, चिंता देवी,गीता देवी, मनिता देवी , मीणा देवी, लीलम देवी, रेशमी देवी, विशेखी पासवान,राजेश्वर पासवान, वकील दास , विष्णुदेव राय,शंकर राम,अवधेश पासवान आदि मौजूद रहे।
