जाति आधारित गणना एवं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 को लेकर डीएम ने की बैठक

जाति आधारित गणना एवं
प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 को लेकर डीएम ने की बैठक

जेटी न्यूज

भागलपुर : जिला समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बिहार जाति आधारित गणना 2022 निमित्त जिला स्तर पर चार्ज अधिकारी,सहायक चार्ज अधिकारी तथा फील्ड ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने कहा कि जाति आधारित गणना अत्यंत महत्वूपर्ण कार्य है,जिसको पूर्ण मनोयोग से निष्पादित किया जाना है।उन्होनें कहा कि यह एक समयबद्ध कार्यक्रम है,इसलिए सभी निर्धारित कार्य ससमय निष्पादित किया जाना अनिवार्य एवं अपेक्षित है।बुधवार को आयोजित प्रशिक्षण के दौरान गोराडीह,सबौर, जगदीशपुर,नगर निगम,नगर पंचायत सबौर एवं हबीबपुर से संबंधित फील्ड ट्रेनर उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के दौरान बिहार जाति आधारित गणना 2022 के सुचारू संचालन संबंधित सभी मूलभूत बिन्दुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बिहार जाति आधारित गणना 2022 प्रथम चरण के तहत मकान का सूचीकरण एवं नंबरी करण का कार्य होगा। प्रशिक्षण के दौराण उपस्थित फिल्ड ट्रेनरों द्वारा प्रखण्ड स्तर पर प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,वरीय उप समाहर्त्ता स्थापना शाखा के अलावा मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022) के सफल संचालन के लिए विभिन्न बिन्दओं पर विचार विमर्श हेतु भी एक बैठक का आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन दिनांक-23.12.2022 शुक्रवार को 02 पाली (प्रथम पाली पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 4ः15 बजे अपराह्न तक) एवं दिनांक- 24.12.2022 शनिवार को एकल पालि 10 बजे पूर्वाहन से 12ः15 बजे अपराह्न तक) भागलपुर शहरी क्षेत्रन्तर्गत 22 परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में स्टेटिक दण्डाधिकारी,गश्ती दल सह जोनल दण्डाधिकारी,उड़न दस्ता दल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके निर्धारित कर्त्तव्य में विस्तृत जानकारी दी गई एवं निदेश दिया गया कि निर्धारित कर्त्तव्यों का सम्यक निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा कार्य में संलग्न सभी पुलिस कर्मियों एवं दण्डाधिकारियों को कर्त्तव्य स्थल पर ससमय पहुंचने का निदेश दिया गया है। इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button