नगर निकाय चुनाव के सन्दर्भ में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर विजय अमित ने जनता को मतदान के लिए किया जागरूक


अरेराज पूर्वी चंपारण- स्थानीय नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव  के मद्देनजर स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेस्डर सह आयाम संस्था के निदेशक विजय अमित ने प्रेस वार्ता के दौरान आम नागरिकों को यह कहते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया कि-क्या आप सिर्फ 5 वर्षों के लिए एक दिन के बादशाह हैं –जब आप मतदान कर रहे होते है? या आप बंधुआ मजदूर हो –जो सिर्फ एक फरमान पर अपनी संबन्धित चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपनी आजादी को बिना गंभीरता पूर्व सोच विचार के वर्तमान के चन्द लाभ के लिए भविष्य को अंधकारमय कर देते है ? आजादी की परिकल्पना को साकार करने में आपकी भूमिका ही सर्वोपरि है— तो आइए “स्वच्छ २०२३” की परिकल्पना को जमीनी स्तर पर उतार लाने में नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के प्रति स्वयं ईमानदार मतदाता बनने का संकल्प लें! उन्होंने कहा कि वोट उसी को दें जो आपके लिए समर्पित हो और आपके भविष्य का सही मायने में सचेतक हो। अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ की नगरी में नये युग की शुरुआत हो रही है। स्वच्छता हर क्षेत्र में होना चाहिए, क्योंकि यह ईश्वर का वरदान है! स्वच्छ अरेराज- स्वस्थ अरेराज!!

जेटी न्यूज /डी एन कुशवाहा

Related Articles

Back to top button