उपयोगकर्ता एवं परामर्श समिति की बैठक में रेल यात्रियों के समस्याओं से निजात को दिया गया आवश्यक सुझाव
सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव ने बैठक में रेल यात्रियों से जुड़े दर्जनों समस्याओं से कराया अवगत
उपयोगकर्ता एवं परामर्श समिति की बैठक में रेल यात्रियों के समस्याओं से निजात को दिया गया आवश्यक सुझाव सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव ने बैठक में रेल यात्रियों से जुड़े दर्जनों समस्याओं से कराया अवगत
जे टी न्यूज , मधुबनी:
समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई हैं। जिसमें मधुबनी, झंझारपुर व दरभंगा के रेल यात्रियों से संबधित व्याप्त समस्या से अवगत कराते हुए निदान हेतु रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव ने आवश्यक सुझाव दिया। इस दौरान वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति के द्वारा सदस्य श्री यादव का स्वागत किया गया।
समिति की बैठक में सदस्य विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के द्वारा वर्ष 2008/2009 में रेल बजट के दौरान मधुबनी रेल स्टेशन से कमतौल तक कुल 30 किलोमीटर तक दिए नई रेल लाइन सर्वे का प्रस्ताव पर अग्रिम करवाई अबतक नहीं हो सका हैं ऐसे में नई रेल लाइन सर्वे का कार्य शीघ्र शुरू कर पूरा किया जाए। मधुबनी व कमतौल स्टेशन स्थित यात्री सुविधा के मद्देनजर यात्री शेड की संख्या बढाने एवं गुमटी न 13 एवं 11 पर आर ओ बी के निर्माण के साथ ही कमतौल स्टेशन स्थित वर्षो से बंद पड़े शौचालय निर्माण एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए।
झंझारपुर स्टेशन स्थित यात्री सुविधा का घोर आभाव है। यहां पेयजल की सुविधा यात्री प्रतीक्षालय होना बेहद जरूरी हैं। एक ही आरक्षित काउंटर होने से यात्रियों को अधिकाधिक समस्या होती हैं इसके लिए काउंटर की संख्या बढ़ाने की जरूरत हैं। वहीं एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने हेतु आर ओ बी का निर्माण कराना आवश्यक हैं।
रक्सौल से जोगबनी को जाने वाली रेल का ठहराव कमतौल में किए जाने के साथ ही सप्ताह में चार दिन परिचालन किए जाने सहित जयनगर रेलवे स्टेशन को अंतराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन बनाए जाने का सुझाव दिया गया। इस दौरान बैठक की समाप्ति अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक झा ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया। बैठक में सदस्य मदन राय एवं कृष्ण कुमार ने भी अपने अपने सुझाव समर्पित किए।