प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी जिले से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में विकास हेतु कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई

प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी जिले से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में विकास हेतु कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई

जे टी न्यूज, सीतामढ़ी: मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी जिले से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में विकास हेतु कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।सभी महत्वपूर्ण घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की दिशा में सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रगति यात्रा के दौरान घोषित सभी योजनाओं की स्वीकृति कर दी गई है। इसके क्रियान्वयन की दिशा में सरकार द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन के बाद जिले में विकास की गति और बढ़ेगी।सीतामढ़ी जिले का चहुंमुखी विकास होगा। उक्त बात जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय के द्वारा आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए कही गई। प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन के अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी के द्वारा मीडिया से साझा की गई।
उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा गन्ना के मूल्य में ₹20 प्रत्येक क्विंटल बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई थी। इसका व्यय सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 10 जनवरी 2025 को इसकी स्वीकृति प्रदान की गई। इससे जिले के हजारों गन्ना किसानों को
एमएसपी मूल्य बढ़ने से फायदा होगा। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों के पूर्व के बकाए का भुगतान के लिए 52 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई।माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में निर्देशित किया गया था की गन्ना किसानों के पूर्व के बकाए के भुगतान राज सरकार करेगी। रीगा चीनी मिल का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया ।इससे संबंधित क्षेत्र के किसानों के बीच हर्ष की लहर है।  23.66 करोड़ की लागत से पंथ पाकड़ धाम का पर्यटकीय विकास होगा। इसकी भी स्वीकृति प्रदान की गई है इस योजना के अंतर्गत मंदिर परिसर का विकास, पहुंच पथ, कैफेटेरिया, पार्किंग एवं थेमेटिक द्वार का निर्माण, पेय जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग, हाई मास्ट लाइट, तालाब का जीणोद्धार एवं आर्ट वर्क से संबंधित कार्य किया जाएगा। साथ हो इससे पर्यटन से संबंधित रोजगार के अवसर सृजित होंगे। 162.73 करोड़ की लागत से मेजरगंज प्रखंड में नए विद्युत ग्रिड का निर्माण किया जाएगा। इसकी भी घोषणा उस समय की गई थी।इसकी स्वीकृति 10 जनवरी 2025 को हुई। इससे रीगा,सुप्पी बैरगनिया,मेजरगंज प्रखंड में निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति 24×7 की जा सकेगी। लो वोल्टेज की समस्या भी खत्म हो जाएगी।298 करोड 77 लाख 6 हजार 3 सौ 66 रुपए की लागत से सीतामढ़ी में उद्योग लगाने हेतु 504. 52 एकड़ भूमि की अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया गया कि सीतामढ़ी जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु सोनबरसा आंचल एवं नानपुर अंचल में 504.52 एकड़ रैयती भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। उक्त भूमि पर स्थानीय एवं बाहर से आए उद्यमियों को उद्योग लगाने हेतु भूमि आवंटित की जाएगी जिससे जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा सीतामढ़ी जिले में आर्थिक समृद्धि आएगी। 120.58 करोड़ के लागत से पुनौरा धाम का विकास होगा। इसकी स्वीकृति आदेश संख्या 2315 दिनांक 18— 11— 2024 है। रामायण पथ से जुड़े मां जानकी का जन्म स्थान पुनौरा धाम को दिव्य व भव्य धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में देश के मानचित्र पर स्थापित किया जा सकेगा एवं आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर पर्यटकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। 614.55 करोड़ की लागत से बागमती नदी के दोनों तटबंधों का उच्चीकरण सुदृढ़ीकरण तथा बांध पर सड़क निर्माण का कार्य। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा इसकी भी घोषणा की गई जिसे विभागीय पत्रांक 768 एवं 775 दिनांक 5 फरवरी 2025 के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। इसके बारे में जानकारी दी गई की सीतामढ़ी जिले में बागमती नदी पर 1970 के दशक में बांध का निर्माण हुआ था। कालांतर में नदी में सिल्ट जमने एवं बांध का क्षरण होने से तटबंध टूटने एवं बाढ़ की संभावना बढ़ गई है।साथ ही आम जनता के द्वारा बांध के ऊपर सड़क बनाने की मांग की जा रही थी। प्रगति यात्रा में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए घोषणा के आलोक में बी० आई० एस कोड एवं नए एच०एफ०एल 2024 के अनुसार उच्चीकरण,सुदृढ़ीकरण सुरक्षात्मक एवं कालीकरण कार्य की स्वीकृति दी गई है।

वहीं 14.57 करोड़ की लागत से बागमती नदी के तटबंध का टूटा हुआ हिस्सा की मरम्मती एवं बागमती नदी का दोनों तटबंधों का सुदृढ़ीकरण संबंधित घोषणा की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button