रुपए दोगुना करने का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह की मुख्य जालसाज समीना खातून गिरफ्तार..

रुपए दोगुना करने का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह की मुख्य जालसाज समीना खातून गिरफ्तार..

जे टी न्यूज़, सप्तरी(नेपाल) : पुलिस ने रुपये दोगुना करने का फर्जीवाड़ा करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस कार्यालय सप्तरी के डीएसपी जीतेंद्र कुमार बस्नेत ने बताया कि रविवार को ठग महिला को सुनसरी जिला मुख्यालय इनरुवा से गिरफ्तार कर राजबिराज लाया गया। डीएसपी बस्नेत के अनुसार सुनसरी जिले की रहने वाली खातून का विवरण मंगलवार को जिला न्यायालय द्वारा समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद ही दिया जायेगा। रुपये दोगुना करने का फर्जीवाड़ा करने वाली गिराेह की मुख्य सरगना समीना खातून की गिरफ्तारी के कुछ ही दिन बाद एक कथित पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया था। 05 जनवरी 2025 की सुबह तथाकथित पत्रकार को पकड़ा गया था। समीना खातून की गिरफ्तारी के बाद इस जिले की पुलिस हिरासत में तीन लोग थे । पुलिस के मुताबिक, इस ग्रुप ने दर्जनों लोगों को ठगा है, जिनमें से 13 पीड़ितों ने जिला पुलिस कार्यालय सप्तरी में शिकायत दर्ज कराई है। गाँव वालों के अनुसार समीना हनुमानी की निशानी सानिया से संबंधित है, उसने एक मुस्लिम से निकाह करने के बाद खातून लिखना शुरू किया।

Related Articles

Back to top button