प्रखंड मुख्यालय परिसर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिया गया प्रमाणपत्र

प्रखंड मुख्यालय परिसर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिया गया प्रमाणपत्र

जेटी न्यूज,बिस्फी
संतोष गिरि

बिस्फी प्रखंड के 28 पंचायतो में विगत 12 दिसंबर को हुए पंचायत चुनाव के मतगणना परिणाम के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच शुक्रवार से प्रखंड प्रशासन के द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू किया गया ।निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रमाण पत्र का वितरण बीडीओ प्रकोष्ठ के अलावे प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन के सभागार में की गई ।

बीडीओ प्रकोष्ठ में निर्वाचित मुखिया ,सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य का प्रमाण पत्र बीएसओ मुकेश कुमार एवं बीपीआरओ चंदेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा दी गई ।वंही ग्राम पंचायत के सदस्य तथा ग्राम कचहरी के पंच से निर्वाचित प्रतिनिधियों को टीपीसी भवन एवं प्रमुख प्रकोष्ठ में किया गया ।

बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के निर्वाचित सभी 28 पंचायत के मुखिया एवं ग्राम कचहरी के सरपंच तथा 38 पंचायत समिति सदस्य को प्रमाण पत्र दे दिया गया ।जिसमें सिमरी पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार यादव ,सरपंच हीरालाल यादव ,पंचायत समिति सदस्य पार्वती देवी ,नाहस रुपौली उत्तरी के मुखिया बशिष्ठ नारायण झा ,सरपंच रहमत आलम उर्फ मुन्ना ,पंचायत समिति आरती देवी , भोजपंडौल के मुखिया ललिता देवी ,सरपंच सूर्यकला देवी ,पंचायत समिति रंजीत कुमार यादव एवं जयकुमार झा ,जफरा के मुखिया गुंजा देवी ,पंचायत समिति ललित कुमार चौधरी ,नाहस दक्षिण के मुखिया फूलकुमारी देवी ,पंचायत समिति रीता कुमारी एवं आरती कुमारी ,नुरचक के उमेश यादव सहित निर्वाचित अन्य मुखिया ,सरपंच एवं पंचायत समिति तथा वार्ड सदस्य एवं पंच के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।

उन्होंने बताया कि जिनका प्रमाण पत्र बनकर तैयार है और नही मिल पाया उन्हें कल्ह भी दी जाएगी ।शेष बचे नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच आगामी मंगलवार 21 दिसंबर को दी जाएगी ।

Related Articles

Back to top button