तेजस्वी यादव ने संत शिरोमणि रविदास का 648वा जयंती समारोह का दीपक जलाकर किया उद्घाटन

तेजस्वी यादव ने संत शिरोमणि रविदास का 648वा जयंती समारोह का दीपक जलाकर किया उद्घाटन

जे टी न्यूज, पटना: रविदास चेतना मंच द्वारा पटना स्थित रविन्द्र भवन मे 648 वा रविदास ज़यंती समारोह मनाया गया! समारोह का उदघाटन बिहार सरकार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी
यादव ने किया सभा को सम्बोधन करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि संत रविदास एक महान संत थे उन्होने कहा कि संत रविदास ने समता मूलक समाज, शिक्षित समाज, नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु सन्देश दिया! संत रविदास ने छुआछूत,उच्च नीच, पाखंडवाद का प्रतिकार किया संत रविदास के जीवन से हम लोग को सीख लेनी चाहिए! तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधन करते हुए कहा कि राजद की सरकार 2025 में वनाये जब राजद की सरकार बिहार में बनेगी तो प्रत्येक महिला को प्रति माह 2500 रुपया महीना मिलेगा, प्रत्येक परिवार में 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा, सभी शिक्षित को नौकरी दी जाएगी बेरोजगार को रोजगार दिया जाएगा,बुजुर्ग,विधवा विकलांग इत्यादि का पेंशन ₹400 से बढ़कर ₹1500 किया जाएगा,

गैस सिलेंडर ₹500 मैं प्रत्येक परिवार को दिया जाएगा! आशा, ममता, जीवका दीदी, विद्यालय चौकीदार, विद्यालय रात्रि प्रहरी, विकास मित्र, टोला सेवक, तालिमी मरकज, गेस्ट टीचर, गेस्ट प्रोफेसर इत्यादि का मानदेय बढ़ाया जाएगा! तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीब विरोधी सरकार है आरक्षण विरोधी सरकार है रोजगार विरोधी सरकार है! आरक्षण बढ़ाने हेतु, आरक्षण बचाने हेतु, नौकरी हेतु, संविधान बचाने हेतु, सामाजिक समरसता हेतु राजद की सरकार बनाएं! सभा कि अध्यक्षता पूर्व मंत्री बिहार सरकार शिवचंद्र राम ने किया सभा में पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम, माननीय विधायक सतीश दास, माननीय पूर्व विधायक सूबेदार दास, पूर्व विधायक लाल बाबू राम, राज्यसभा सदस्य संजय यादव, महबूब अली कैसर, विधायक सुजय कुमार यादव,राजद की प्रदेश महासचिव शशि सिंह यादव,अनिल साहनी, रेल यूनियन नेता संजय कुमार राय, ललन कुमार, पूर्व जिला पार्षद अरुण राम, बिंदेश्वर दास, विनोद राम, पूनम दाससहित हजारों लोग उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button