11 मार्च को बिहार विधानसभा पर होगा विशाल प्रदर्शन – रामपरी

महिला उत्पीडन , बलात्कार , हत्या, सामूहिक बलात्कार के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो -एडवा

11 मार्च को बिहार विधानसभा पर होगा विशाल प्रदर्शन – रामपरी

महिला उत्पीडन , बलात्कार , हत्या, सामूहिक बलात्कार के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो -एडवाजे टी न्यूज, मधुबनी।आज अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का बैठक लौकही प्रखंड में आयोजित किया गया, बैठक की अध्यक्षता शांति देवी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए एडवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी देवी ने कहा कि बिहार में बढ़ती मंहगाई,गरीबी बेरोजगारी के साथ डबल इंजन की सरकार में बड़े स्तर पर महिला उत्पीडन, बलात्कार, घरेलू हिंसा, सामुहिक बलात्कार, छोटी बच्चियों के साथ घिनौना हरकत करने में काफी बढ़ोतरी हुई है, सरकार अपराध रोकने में पुरी तरह विफल हो गया, अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा है वैसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है । आशा, आंगनबाड़ी, रसोईया को पक्की नौकरी न्यूनतम 26000 रुपए मासिक वेतन देने की जरूरत है, उन्होंने कहा महिलाओं को समुह लॉन बिना ब्याज पर ऋण देने, समाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था पेंशन योजना में बढ़ोतरी कर 3000 रुपए मासिक देने, गैस सिलेंडर आधे किमत पर देने, मनरेगा योजना से प्रतिदिन 600 रुपए देने , प्रधानमंत्री आवास योजना में जॉब कार्ड,पेन कार्ड की अनिवार्यता खत्म करने सहित अन्य सवालों पर 11 मार्च 25 को बिहार विधानसभा पर विशाल प्रतिरोध मार्च में मधुबनी से सैकड़ों महिलाएं रैली में भाग लेंगी। बैठक में कटनी देवी,रुपा देवी, ममता देवी, बसंती देवी,ललिता देवी,लालो देवी सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button