सेमरी गांव में हर घर नल का जल योजना सिर्फ खानापूर्ति पानी को तरसते लोग

सेमरी गांव में हर घर नल का जल योजना सिर्फ खानापूर्ति पानी को तरसते लोगजे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)रोहतास जिला अंतर्गत प्रखंड करगहर के सेमरी गांव वार्ड नंबर 6 में पानी के लिए त्राहि माम मचा हुआ है। लोगों ने आज तक अपने नल में जल का दर्शन किया ही नहीं। वही सेमरी निवासी शेरखान असलम राइन और मोहम्मद इस्लाम खान ने बताया कि बहुत सारे ऐसे घर है जहां नल लगा है।और किसी घर में योजना शुरू होने से आज तक नल लगा भी नहीं है। लेकिन जिस घर में नल लगा है उस नल में आज तक पानी नसीब नहीं हुआ। बल्कि पाइप फटने से पानी रोड पर बहता है। मरम्मत के लिए गांव के सरपंच मुखिया से कितन बार लोगो ने कहा पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बताया कि कनेक्शन है लेकिन 6 माह से पानी का सप्लाई हुआ ही नहीं। नल का जल संचालन करने वाले मोहम्मद इस्लाम खान भी बताया कि मैं खुद इसको सुबह शाम समय से 6 घंटा संचालन करता हूं। लेकिन बहुत सारे ऐसे घर है जहां पर पानी नहीं पहुंचता है। मेरा काम संचालन करना है मैं संचालन करता हूं। मरम्मत तो कर नहीं सकता लोग शिकायत मेरे पास करते हैं मुझे बहुत काफी दुख होती है। लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए नहीं तो जेठ के दिन में लोगो का पानी के बगैर क्या स्थिति होगी यह सोचने वाली बात है। बहुत जगह के नल टूट भी गया है पाइप भी फट गया है लेकिन कोई सुनता नहीं है। गांव में पानी के लिए हाहाकार मचेगा वह दिन दूर नहीं है।

Related Articles

Back to top button