*शुरू हुई भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी पूर्वी शाखा की बैठक*

जेटी न्यूज़-ठाकुर वरुण कुमार

समस्तीपुर::- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी साख मोहन पूर्वी शाखा की बैठक कॉमरेड मुकेश कुमार निराला की आवास पर शुरू हुई। जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड रामसुंदर राय ने की। बैठक को संबोधित करते हुए विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में असफल है एवं पश्चिम बंगाल की सरकार द्वारा छात्रों पर बर्बरतापूर्ण घटना की निंदा की तथा तीन काला कानून वापस लो। साथ ही सीपीआईएम जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड नवीन चंद्र सिंह, कॉमरेड विश्वनाथ महतो, सीपीआईएम अंचल मंत्री मिथिलेश प्रसाद सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले वीर सपूतों को नमन एवं एक मिनट की मौन धारण किया।

बैठक को मुकेश कुमार निराला, छोटन कुमार साहनी, विष्णु देव ठाकुर, पवन पासवान, नारायण पासवान, बबलू पासवान, प्रमोद सिंह, रंजीत मालाकार, अर्जुन दास, उमेश साहनी, रामसुंदर राय आदि ने भी संबोधित किया। वहीं बैठक में डीवाईएफआई की सदस्यता का लक्ष्य 400 रखा गया। किसान सभा का लक्ष्य 200 रखा गया, खेतिहर मजदूर यूनियन का लक्ष्य 200 रखा गया। सर्वसम्मति से सभी साथियों ने सदस्यता पर जोड़ दिया।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button