निवर्तमान जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव को दी गई भावपूर्ण विदाई उपविकास आयुक्त विनय कुमार को पदभार

सीतामढ़ी, जेटी न्यूज

निवर्तमान जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव की विदाई समारोह समाहरणालय के विमर्श कक्ष में आयोजित की गई,जहाँ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय सहित जिले के वरीय पदाधिकारियो द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में उनके कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि डीएम साहेब काफी सहज एवम सकरात्मक सोच वाले पदाधिकारी है। इन्होंने जिले में विकास कार्यो के अतिरिक्त विधिव्यवस्था के संधारण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य एवम अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की। साथ ही अन्य कार्यो में उनके प्रयासों की सराहना भी किया। अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि डीएम सर द्वारा किये गये कार्यो से आज जिले कि रैंकिग में काफी सुधार आया है साथ ही उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वही उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने बताया की डीएम सर के दिशा निदेश एवं मार्ग दर्शन में आज जिला ग्रामीण विकास, मनरेगा, आवास योजना एवं अन्य विकासात्मक योजनाओं में सीतामढ़ी जिला अच्छे पायदान पर है।

उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। एसडीओ सदर राकेश कुमार, एसडीओ पुपरी नवीन कुमार,अपर समाहर्ता महेश कुमार दास, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, सहित कई वक्ताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी एवं उनके कार्यकाल तथा व्यवहारिकता की प्रशंसा की।

वही जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में 10 महीने के कार्यकाल को बताया कि सीतामढ़ी जिले वासियों का काफी सहयोग रहा अपने कार्यकाल में मेरे द्वारा पंचायत चुनाव,एमएलसी चुनाव एवं अन्य विकास के कार्य किए गए इन सब में जिला वासियों का सहयोग रहा आज विकास के कार्यों में जिले की रैंकिंग में सुधार हुआ है इन।

सब में सीतामढ़ी वासियों का साथ रहा इसके लिए सभी जिले वासियों का मैं हार्दिक धन्यवाद देता हूं। साथ ही भविष्य में कहीं न कहीं सीतामढ़ी जिले वासियों का सेवा का मौका मिलते रहे यही कामना करता हूं ।

अंत में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार पांडे द्वारा निवर्तमान जिला पदाधिकारी का उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। विदाई समारोह में जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र नाथ गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय राम कृष्णा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुपरी विनोद कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी विश्वजीत हेनरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, ओएसडी प्रशांत कुमार, ओएसडी सौरभ कुमार, वरीय उप समाहर्ता ईति चतुर्वेदी, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार,जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी , जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरा, अंचलाधिकारी डुमरा, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button