कुलपति ने भौतिकी विभाग के नवनिर्मित सभागार का किया उद्घाटन

छात्र संघ चुनाव, नैक प्रत्यायन, मूक लैब निर्माण और यूजी कॉनवोकेशन पर लिए गए अहम निर्णय / सभी नियमित, दैनिक एवं आउटसोर्स कर्मियों के वेतन भुगतान के निर्देश

कुलपति ने भौतिकी विभाग के नवनिर्मित सभागार का किया उद्घाटन  या  छात्र संघ चुनाव, नैक प्रत्यायन, मूक लैब निर्माण और यूजी कॉनवोकेशन पर लिए गए अहम निर्णय या  सभी नियमित, दैनिक एवं आउटसोर्स कर्मियों के वेतन भुगतान के निर्देशजे टी न्यूज, दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने बुधवार को स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया। इसी सभागार में कुलपति की अध्यक्षता में प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विश्वविद्यालय अंतर्गत चारों जिलों के अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रभारी प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन के कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा हुई। छात्र संघ चुनाव की तैयारियों को लेकर सख्त निर्देश- कुलपति ने छात्र संघ चुनाव को प्राथमिकता देते हुए सभी प्रधानाचार्यों को 15 दिनों के भीतर मतदाता सूची तैयार कर विश्वविद्यालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने मई तक चुनाव संपन्न कराने पर ज़ोर देते हुए कहा कि प्रत्येक कॉलेज सुनिश्चित करे कि सभी चुनावी तैयारियां समय पर पूरी हों। विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश सभी कॉलेजों को भेजेगा, ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। नैक प्रत्यायन और शैक्षणिक सुधारों पर ज़ोर- नैक प्रत्यायन प्रक्रिया को गति देने के लिए कुलपति ने सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया कि वे अपनी अद्यतन जानकारी सात दिनों के भीतर सीसीडीसी कार्यालय को प्रेषित करें। विश्वविद्यालय के शोध-उन्मुख विकास की दिशा में मूक लैब निर्माण, प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण एवं पुस्तकालयों में ई-लर्निंग संसाधनों के विस्तार पर बल दिया गया। नैक मानकों के तहत सोलर पैनल, अग्निशमन यंत्र एवं बिजली के छड़ों की स्थापना को भी अनिवार्य करने की बात कही गई। यूजी कॉनवोकेशन एवं वाइस-चांसलर मेडल का प्रस्ताव- बैठक में यूजी कॉनवोकेशन आयोजित करने की योजना पर चर्चा हुई। कुलपति ने सुझाव दिया कि अलुमनी एसोसिएशन के सहयोग से “वाइस-चांसलर मेडल” की शुरुआत की जाए।वेतन भुगतान और वित्तीय अनुशासन पर विशेष निर्देश- होली को ध्यान में रखते हुए कुलपति ने सभी नियमित शिक्षकों, कर्मियों, अतिथि शिक्षकों एवं दैनिक व आउटसोर्स कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान के आदेश दिए। साथ ही, परीक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों को यूनिट कॉस्ट के आधार पर अग्रिम राशि देने की घोषणा की गई। वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किसी भी कॉलेज को बैंक आईडी परिवर्तन की सूचना कुलसचिव कार्यालय को अनिवार्य रूप से देने को कहा गया। छात्रहित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय कुलपति ने अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार के शुल्क वसूली पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करने वाले महाविद्यालयों को अपनी कक्षा-तालिका (टाइम टेबल) की प्रति विश्वविद्यालय मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही, नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए सीट निर्धारण की प्रक्रिया राजभवन की स्वीकृति के बाद पूरी की जाएगी। प्रशासनिक प्रक्रियाओं में सुधार कुलपति ने सभी महाविद्यालयों को अपनी कैश बुक, डीसीआर की अद्यतन स्थिति, ऑडिट रिपोर्ट एवं वेबसाइट से संबंधित जानकारी शीघ्र विश्वविद्यालय मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए। तीन घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित, वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा, सीसीडीसी डॉ. गजेंद्र प्रसाद एवं अध्यक्ष, छात्र-कल्याण प्रो. अशोक कुमार मेहता सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं चारों जिलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। बैठक का औपचारिक समापन प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कुलपति के निर्देशानुसार किया।

Related Articles

Back to top button