नील गाय के आतंक से बाइक सवार भयभीत, आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं

नील गाय के आतंक से बाइक सवार भयभीत, आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा
आदापुर पूर्वी चंपारण- अनुमंडल क्षेत्र में नीलगाय के आतंक से बाइक एवं साइकिल सवार लोग काफी भयभीत हैं, क्योंकि तेज रफ्तार में जा रहे बाइक या साइकिल से अचानक नीलगाय रोड क्रॉस कर टकरा जा रही हैं। ऐसे ही घटना रविवार को घटी है। जिसमें नेपाली मोटरसाइकिल नंबर ना .57 प .3624 से आदापुर से रक्सौल आने के क्रम में पमेश सर्राफ और सुधीर कुमार अचानक नीलगाय के सामने आ जाने से टकरा गए। जिसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए आदापुर लेजाया गया।

 

उक्त घटना बंगरी चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर के निकट घटी। जहां गाना के खेतों से अचानक काफी संख्या में नीलगाय अचानक सड़क पार की और बाइक सवार टकरा गए। ज्ञात हो कि इस तरह की दुर्घटनाएं आए दिन घटती रहती है । नीलगाय के आतंक से सिर्फ राहगीर ही परेशान नहीं है बल्कि किसान भी काफी परेशान हैं। बीघा का बीघा फसल एक रात में नीलगाय चरकर बर्बाद कर दे रही हैं। इस अवसर पर उपस्थित गणेश प्रसाद यादव सहित अन्य लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि इन सभी नील गायों को पकड़कर जंगल में पहुंचा दिया जाए ताकि किसान फसल एवं राहगीर सुरक्षित बचें।

Related Articles

Back to top button