41 वा रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन
41 वा रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन
जे टी न्यूज, मधुबनी(विष्णुदेव सिंह यादव): अयाची नगर युवा फाउंडेशन द्वारा 41वां रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन डॉ सर गंगानाथ झा वाचनालय ,सरिसब-पाही में किया गया था। कार्यक्रम की अध्य्क्षता धीरज लाभ ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ कर्नल एस के झा ,मदन झा,मनोज कंठ,प्रवीण कुमार झा,कौशल मैथिल अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में कुल 24 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। मौके पर डॉ कर्नल एस के झा ने कहा युवाओं को नियमित रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है। खुद को भी स्वस्थ रक्तदान के लिए रक्तदान जरूरी है। संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा संस्था द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक करने की प्रयास कर रही है। रक्त के अभाव में किसी का जान न जाएं इसके लिए संस्था के सभी सदश सदैव ततपर रहती है। शिविर में सिधेश्वर साह, विजय कुमार महतो,नीलेश कर्ण, रुद्र नन्द झा,ऋतं कुमार कर्ण, अभिषेस कुमार,बिंदेश्वर महतो,दिलीप महतो,मुकेश कुमार,सुनील यादव,उमेश कुमार शर्मा, नितिन कुमार नीरज,राकेश रौशन,अजय कुमार,विष्णुदेव चौधरी, सुधीर कुमार यादव,मोहित झा,शत्रुघ्न यादव,शिव कुमार मंडल,दिनेश राय, रजनीश कुमार झा,आशुतोष कुमार यादव आदि ने अपना कीमती रक्तदान किये। मौके पर संस्था के ब्लड कॉर्डिनेटर सतीश मंडल सदस्य सोनू ठाकुर,रमेश ठाकुर,हर्ष नाथ झा हरखू,पंकज चौधरी,अंकित सिंह ठाकुर,पीताम्बर चौरसिया,राहुल साफी समेत ब्लड बैंक के बिश्वजीत,कंचन कुमारी ,लबली कुमारी उपस्थित थे।


