किसानों के चहेरे खिले, बरसे इन्द्र देव

किसानों के चहेरे खिले, बरसे इन्द्र देव
कार्यालय, जेटी न्यूज
एटा/ उत्तर प्रदेश। तकरीबन 3 बजे वर्षा होते ही किसानों के चेहरे खिल गए। कई दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरे पर मासूमियत छाई हुई थी। लेकिन अब बारिश होने से किसान भाइयों के चहरो पर हरियाली सी छा गई है।

क्योंकि भीषण गर्मी के कारण किसान अपने धान की फसल की रोपाई, बाजरा की बोवाई नही कर पा रहे थे क्योंकि की गाँव- गाँव बिजली की समस्या रहती है प्राइवेट ट्यूबल भी पानी नही दे रहे हैं और जमीन में वाटर लेवल गिरता ही जा रहा है जिससे किसानों की चिंता और बढ़ती जा रही थी सरकार के निर्देश के अनुसार समर्सिबल ट्यूबल को मात्र दस घंटे ही बिजली प्रयुक्त कराई जाती है

इस तरह बिजली कम मिलने से धान की सिंचाई और रोपाई नही हो पा रही है बारिश बहुत अच्छी हो जाने से ग्रामीण के लोगो ने धान की रोपाई करते समय अपना फोटो भी खींच वाया बारिश अच्छी हुई लोगो की चिंता दूर हो गई और सभी लोगो ने अपने अपने धान की रोपाई सुरू कर दी है। कुल मिला कर बारिश हो जाने से लोगो में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button