अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित 

मोतिहारी:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन सभा कक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण हेतु जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही की अनुपालन की समीक्षा की गई। अत्याचार राहत अनुदान की स्वीकृति पर विचार किया गया। इस बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित कुल 38 मामले में प्राप्त अनुशंसा के आधार पर राहत भुगतान की स्वीकृति पर विचार किया गया। जिसमें कुल 38 मामलों में 15 लाख 97 हजार 500 रुपए की स्वीकृति पर विचार किया गया। जो राहत अनुदान के रूप में 38 लोगों को प्रदान किया जाएगा।जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी से निदेश दिये कि लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटारा कराया जाए अभी किसी न किसी कारण से 23 मामले लंबित है। उन्होंने इसका लगातार मॉनिटरिंग करने हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने बारी बारी से सभी सदस्यों से अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति /जनजाति छात्रों को छात्रवृत्ति मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

कोई भी छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न हो। उन्होंने विधायकों से समुदायिक भवन बनाने हेतु अनुशंसा प्राप्त कर इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को आदेशित किये। उन्होंने 100 सामुदायिक भवन निर्माण हेतु लक्ष्य रखा। उक्त बैठक में विधायक राणा रणधीर, नगर निगम के मेयर एवं अन्य विधायक तथा विधान परिषद के सदस्यों के प्रतिनिधि, अनुश्रवण समिति के सदस्य, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button