*पटना के रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र – छात्राओं के लॉज और हॉस्टलों का हो किराया माफ, सरकार करे हस्तक्षेप : वीआईपी*
हॉस्टल संचालक छात्र – छात्रों से लॉकडाउन की अवधि का किराया करे माफ : विकास सिंह बड़हियावाले*
L
पटना::- कोरोना के खिलाफ देश में लॉकडाउन 2.0 शुरू हो चुका है। इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी के सवर्ण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास सिंह बड़हियावाले ने आज पटना में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र – छात्रों के हॉस्टल और लॉज का किराया माफ करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की भी मांग की है, ताकि लॉज और हॉस्टल संचालक उन बच्चों का किराया माफ करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पटना में कई हॉस्टल और लॉज में रह रहे बच्चों को प्रशासन द्वारा घर जाने के लिए बाध्य किया गया था। जब वे हॉस्टल और लॉज में रह ही नहीं रहे और ये समय मुश्किलों भरा है, तब ऐसे में हॉस्टल और लॉज संचालकों की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि वे लॉकडाउन की अवधि का किराया न लें। और इस मामले में राज्य सरकार को भी हस्तक्षेप करने की जरूरत है।

आपको बता दें कि विकास सिंह बड़हियावाले इससे पहले सरकार से हर तरह के टैक्स की माफी की मांग भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि जब कोई काम हो ही नहीं रहा, तो टैक्स लेने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने खास तौर पर लखीसराय के ट्रक मालिकों एवं सभी तरह के कमर्सियल वाहन मालिकों को राहत पहुंचाने की मांग करते हुए कहा था कि लॉकडाउन से कुछ महीने पहले ही लखीसराय में बालू के व्यापार पर रोक लगाने से ट्रक मालिकों की हालत खराब हो गई। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि वे ट्रक मालिकों और कमर्सियल वाहन का अगले छह महीने तक सभी टैक्स माफ करे। वहीं, स्कूलों की फी माफी की मांग भी उन्होंने की थी, जिसे बाद राज्य सकरार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को लॉकडाउन की अवधि का फीस माफ करने का फरमान जारी किया था।




