जिला स्तरीय टीएलएम में 89 शिक्षकों ने दिखाया अपना कौशल

जिला स्तरीय टीएलएम में 89 शिक्षकों ने दिखाया अपना कौशलजे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) रोहतास जिले में आयोजित जिला स्तरीय टीचिंग एंड लर्निंग मेटेरियल मेले (टीएलएम) में शिक्षक – शिक्षिकाओं ने अपने कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के सभागार में आयोजित किया गया था। इस मेले में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 89 शिक्षकों ने भाग लिया। उन्होंने हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण विज्ञान और उर्दू विषयों पर अपने मॉडल्स प्रदर्शित लोगों को बताया कि आनेवाले समय में टीचिंग एंड लर्निंग मेटेरियल का उपयोग विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए कितना कारगर होगा। टीएलएम के निर्णायक मंडल की शिक्षिका सत्या सिंह ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य कक्षा एक से पाँचवी तक के विद्यार्थियों के पठन-पाठन को प्रभावी बनाना और उनके कौशल का विकास करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मॉडल्स बहुत ही सराहनीय थे और उन्होंने सभी का ध्यान आकर्षित किया। राज्य फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी मिशन के अंतर्गत स्थानीय भाषा में शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा तैयार किये गये टीचिंग एंड लर्निंग मेटेरियल के माध्यम से प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों को प्रभावी ढंग से पठन – पाठन कराया जायेगा। इस तरह के शैक्षणिक मेले के आयोजन से सिर्फ छात्र – छात्रा ही नहीं अपितु शिक्षक – शिक्षिकाओं को भी शिक्षण से युक्त कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। साथ ही शिक्षक – शिक्षिकाओं के व्यक्तित्व में भी विकास होता है। जिलास्तरीय इस टीएलएम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी शिक्षकों को राज्य स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर दिया जायेगा। इसके पहले शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 में भी टीएलएम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, डीपीओ रोहित रौशन, डाॅ प्रभात, डाॅ नसीम आलम, नम्रता भारती, स्नेहा प्रियदर्शी, उज्जवल सरकार, हर्षवर्धन एवं प्रमोद कुमार उपस्थित थे। जबकि निर्णायक मंडल में डायट की व्याख्याता पूर्णिमा पांडेय, सत्या सिंह, गजाला फातिमा, संजय कुमार, ब्यूटी मिश्रा, वैभव कुमार, एवं पुष्पा शामिल थी।

Related Articles

Back to top button