होली मिलन कार्यक्रम में दिखा सामाजिक सौहार्द

होली मिलन कार्यक्रम में दिखा सामाजिक सौहार्दजेटीन्यूज/मधुबनी
लदनियां के मुख्य बाजार स्थित सामुदायिक भवन के सभागार में रविवार को मिथिला माटी मान मंच के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। लोगों ने सामाजिक सौहार्द के बीच एक दूसरे को रंग गुलाल लगाए। मिठाइयां खिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटना से आए शिक्षाविद प्रो.उमेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि जगत में कोई चीज दुर्लभ नहीं है। जरूरत है तो केवल दृढ इच्छाशक्ति की। एक सभ्य व समृद्ध समाज की कसौटी है, स्वच्छ व सुलभ न्याय। ये तभी सम्भव है जब समाज के हर वर्ग के लोग शिक्षित हों। यह समाजिक जिम्मेदारी सबकी है। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बच्चों की मदद किए जाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।
मौके पर शिव कुमार चौधरी, भोगेन्दर पाठक, रामचंदर ठाकुर, रामचन्द्र यादव, पूर्व मुखिया दिलीप यादव, सरपंच वैद्यनाथ चौधरी, देव कुमार शर्मा, दीप नरायण साह, चंद्र भूषण राय, तुलसी गुप्ता, रविन्द्र साह, राजा पूर्वे, राजीव कुमार साह, पूर्व मुखिया घूरन चौधरी, शिव कुमार भंडारी, पूर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष रामदेव यादव, प्रणाव कुमार पप्पू, अशोक सेन, संजीव कुमार पूर्वे, पूर्व सरपंच बद्रीनारायण यादव, राघवेंद्र चौधरी, अरुण सिंह, सरोज यादव, ध्रुवनारायण महतो, विनोद कुमार यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button