स्व० रामलखन सिंह यादव जी की 105 वीं जयन्ती मनायी गयी
स्व० रामलखन सिंह यादव जी की 105 वीं जयन्ती मनायी गयी
जे टी न्यूज, सुपौल: स्थानीय शीतलाश्रम ( यादव छात्रावास ) , पुरबसराय , मुंगेर के प्रांगण में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा , जिला – मुंगेर के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शेर -ए – बिहार स्व० रामलखन सिंह यादव जी की 105 वीं जयन्ती मनायी गयी । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, मुंगेर के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अनिल कुमार भूषण ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रो० विनय कुमार सुमन ने किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संरक्षक शिवशंकर प्र० यादव जी एवं विशिष्ट अतिथि प्रो० धीरेन्द्र कुमार धीरनिधि जी थे । सभी प्रमुख वक्ताओं ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया और कहा कि हमलोग स्व० रामलखन बाबू के पदचिन्हों को अंगीकार करते हुए समाज / प्रांत / राष्ट्र का विकास करेंगे और समाज के सभी जाति एवं धर्म के लोगों को साथ लेकर समरस समाज और राष्ट्र का निर्माण करेंगे । इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में अधिवक्ता अनिल भूषण , प्रो० विनय कुमार सुमन , शिवशंकर प्र० यादव , प्रो० धीरेन्द्र कुमार धीरनिधि , पत्रकार चन्द्रशेखरम , नरेश सिंह यादव , प्रमोद कुमार यादव , मनीष कुमार , शिशिर कुमार लालू , बालेश्वर प्र० यादव , डाॅ० रंजन यादव , मनोज यादव , राजेश रमन राजू , रामप्रवेश यादव , जयप्रकाश यादव , दिनेश यादव , विकास कुमार , मंतोष कुमार इत्यादि थे ।


