डीएम ने जीवछ नदी का श्रमदान से सफाई, तटबंध के सुदृढ़ीकरण एवं वृक्षारोपण करवाने का दिया निर्देश

डीएम ने जीवछ नदी का श्रमदान से सफाई, तटबंध के सुदृढ़ीकरण एवं वृक्षारोपण करवाने का दिया निर्देश
नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित
हमारी प्रतिबद्धता है कि हम अपनी नदियों को प्रदूषण मुक्त रखे–डीएम

जे टी न्यूज

 


मधुबनी : जिलाधिकारी मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की कमला, भूतही बलान और धौंस जैसी नदियां गंगा से सीधे नहीं मिलती हैं, परंतु ये नदियां सहायक नदियों के रूप में गंगा से मिलने वाली कोशी जैसी नदियों में समाहित हो जाती हैं। ऐसे में हमारी प्रतिबद्धता है कि हम अपनी नदियों को प्रदूषण मुक्त रखें। ताकि गंगा को स्वच्छ रखा जा सके। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि नगर निगम, मधुबनी क्षेत्र अंतर्गत प्रवाहित होने वाली जीवछ नदी में लोगों की गहरी आस्था है और इसके तट पर मेले भी लगते रहे हैं। इसलिए उन्होंने जन जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए जीवछ नदी का श्रमदान से सफाई, तट के बांध के सुदृढ़ीकरण एवं वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से निर्गत निर्देश के आलोक में नदियों में मूर्ति विसर्जन पर रोक है। अतः इसका अनुपालन कराया जाएगा ताकि हमारी नदियां जब दूसरी नदियों में प्रवाहित होकर गंगा में मिले तो यह स्वच्छ होकर समाहित हों।

बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, प्रभारी विकास शाखा, विकास कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, राकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत जयनगर, झंझारपुर, घोघरडीहा एवं बेनीपट्टी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button