21 प्रखंडों के एक-एक चिन्हित पंचायत में सरकार की चल रही योजनाओं एवं विकास कार्यों का किया निरीक्षण
शिविर का आयोजन कर लोगों से प्राप्त शिकायतों का किया गया निष्पादन
21 प्रखंडों के एक-एक चिन्हित पंचायत में सरकार की चल रही योजनाओं एवं विकास कार्यों का किया निरीक्षण / शिविर का आयोजन कर लोगों से प्राप्त शिकायतों का किया गया निष्पादन
जे टी न्यूज, मधुबनी। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिले के सभी 21 प्रखंड में एक-एक चिन्हित पंचायत में सरकार की चल रही योजनाओं,विकास कार्यों आदि का अधिकारियों ने सघन जांच किया ,वहीं सभी चिन्हित 21पंचायतों में शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए गए। प्राप्त आवेदन के आलोक में संबंधित अधिकारियों द्वारा कई शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया।लोगों को सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों से पंचायत में चल रही विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया गया ।

