विधायक ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
विधायक ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

जेटीन्यूज/मधुबनी
बाबूवरही विधानसभा की विधायक मीना कुमारी ने गुरुवार को अपने मोतनाजय गांव स्थित निवास पर मिलन पर्व होली के शुभावसर पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से पहुंचे कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए परंपरागत तरीके से विधायक ने एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रो.रामप्रसाद सिंह, रामकुमार सिंह, बलिराज सहनी, अरविन्द पासवान, कन्हैया मेहता, बिन्दु कामत, कारी ठाकुर हरिओम सिंह, चांद कामत, प्रो. राम प्रसाद सिंह, राधे सिंह, रामचरित्र सिंह, रामवृक्ष सिंह, दुःखी पासवान, उपेन्द्र पासवान, राम इकबाल यादव, देवनारायण सहनी, नरेश शर्मा, किशोरी पासवान, मनोज कामत, राम कुमार राय, मो.
मुख्तार, मो. ईशा, विन्देश्वर पंडित, विजय राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


