बासोपट्टी थाना क्षेत्र में चला अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय प्रशासन का डंडा
बासोपट्टी थाना क्षेत्र में चला अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय प्रशासन का डंडा
जे टी न्यूज, मधुबनी(राहुल रसीला): बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अरघावा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय प्रशासन का डंडा चला। जिसके तहत खाता नंबर 697 और खेसरा नंबर 634 में लगभग 12 धुर जमीन पर पिछले कई वर्षों से गांव के ही हरिकांत ठाकुर के पत्नी शारदा ठाकुर के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। 5 वर्षों से भी अधिक समय तक चला यह अतिक्रमणवाद अंचलाधिकारी सुश्री पूजा कुमारी के नेतृत्व में बासोपट्टी और जयनगर थाना के सहयोग से खाली कराया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि एसडीओ जयनगर और एसडीपीओ जयनगर के द्वारा निर्गत पत्र की आलोक में यह कार्रवाई की गई है। गांव के ही लक्ष्मीकांत ठाकुर के द्वारा अतिक्रमण खाली कराने के लिए आवेदन दिया गया था। अंचल अमीन और राजस्व कर्मी के द्वारा उक्त अतिक्रमित भूमि का सत्यापन किया गया। सत्यापन के क्रम में पाया गया कि हरिकांत ठाकुर और उनकी पत्नी शारदा ठाकुर के द्वारा लगभग चार दशक पूर्व निर्मित पाइन को अतिक्रमित कर आवासीय कच्चा मकान का निर्माण कर लिया गया था। अतिक्रमित भूमि को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पाइन लगभग 4 किलोमीटर लंबा है जो स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमित कर पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है,जिससे किसानों को आए दिन खेती करने के लिए पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
अरघावा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्याम मंडल ने बताया कि लगभग 50 वर्ष पूर्व निर्मित यह पइन विगत कुछ वर्षों से स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है।
आवेदन करता लक्ष्मीकांत ठाकुर ने बताया कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त के नाम पर खाना पूर्ति की गई है अभी भी अतिक्रमित भूमि पर चापाकल और पेड़ सब लगा ही हुआ है। वही शारदा ठाकुर ने बताया कि यह नहर 4 किलोमीटर लंबी है सभी जगह अतिक्रमण हो गया है परंतु सिर्फ मेरे ही घर को तोड़ा गया है मेरे साथ अन्याय हुआ है इस संबंध में कई बार पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया है।