जांच में अधिकांश वार्डों में नलजल योजना मिली बंद

जांच में अधिकांश वार्डों में नलजल योजना मिली बंद

जे टी न्यूज़ , बिस्फी (रंधीर यादव ) : नलजल योजना की जांच के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर लेकर प्रखंड के 11पंचायतों में नलजल योजना की व्यापक जांच की गयी।डीएम के आदेश पर डीसीएलआर ने चहुटा एवं बिस्फी पंचायतों में 14 वार्डो में नलजल की स्थिति की मौके पर पहुंच कर जांच की। चहुटा के सभी वार्डों में नलजल की आपूर्ति नहीं हो रही थी।किसी वार्ड में लिकेज की समस्या थी तो किसी वार्ड में बिजली कटी हुई थी।, वहीं बिस्फी के तीन वार्डों की जांच में केवल वार्ड संख्या सात में ही नलजल की आपूर्ति हो रही थी। नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जनोपयोगी नल जल योजना के अधिकांश वार्डों में बंद रहने से हजारों लोगों के घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है।मौके पर पंचायत मुखिया सुनील चौधरी,बेचन सहनी,श्यामल किशोर मिश्र आदि लोग मौजूद थे

Related Articles

Back to top button