20 मार्च को सीपीआई और सीपीएम का बदलो सरकार – बचाओ बिहार मार्च पटना में
20 मार्च को सीपीआई और सीपीएम का बदलो सरकार – बचाओ बिहार मार्च पटना में

जे टी न्यूज, पटना: सीपीआई(एम), सीपीआई पटना जिला की संयुक्त बैठक जमाल रोड पटना में हुई !
बैठक में सीपीएम राज्य कमिटी सदस्य मनोज चंद्रवंशी, सीपीआई के जिला सचिव विश्वजीत कुमार, गजनफर नवाब, सीपीएम जिला सचिव शिव कुमार विधार्थी, शहर सचिव त्रिलोकी पांडेय, सुजीत कुमार, राजीव रंजन, गोपाल शर्मा, सीपीआई के प्रमोद नंदन के अलावा अन्य मौजूद थे !
20 मार्च को समय 12 बजे, गाँधी मैदान गेट नंबर 01 से मार्च निकाला जायेगा जो जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगा ! बैठक में पूरी उर्जा एवं व्यापक जन लामबंदी के साथ सफल बनाने का आह्वान किया। राज्य में जड़जड़ विधि व्यवस्था के लिये सीधे मुख्यमंत्री को जिम्मेवार ठहराया क्यों कि गृह विभाग उन्हीं के जिम्मे है। आज दलितों पर बेतहाशा सामंती जुल्म बढ़ गया है तथा भ्रष्टाचार चरम पर है।

छात्र- युवा शिक्षा और रोजगार के लिए आंदोलनरत है, राज्य से युवक रोजगार के लिए पलायन कर रहे है ! स्मार्ट मीटर लगा कर दो गुना तीन गुना बिजली बिल भेजा जा रहा है। अभी तक सभी भूमिहीनों,बेघरों को पाँच डिसमिल जमीन देने का वादा पूरा नहीं हुआ उल्टे बसे हुए गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई की जा रही है। पटना में मेट्रो रेल और स्मार्ट सिटी के सड़क के चौडी़ करण के नाम पर गरीबो के झोपड़ियों को उजाड़ा जा रहा है !इन तमाम जनविरोधी नितियों के विरुद्ध पटना जिला की जनता 20 मार्च को सड़कों पे उतरेगी।



