मास्टर ट्रेनर को बीपीआरो ने किया सम्मानित
मास्टर ट्रेनर को बीपीआरो ने किया सम्मानित
जे टी न्यूज़, बिहटा (पटना) :जिला प्रशासन, पटना जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा पटना समाहरणालय में नशा-मुक्ति अभियान पर मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 11 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया था। जिसमें बिहटा प्रखण्ड के चार युवा स्वयंसेवकों शामिल थें। उनमें बबलु कुमार, आशीष कुमार, रानी कुमारी एवं इशू सिंह शामिल थें। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पटना के द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र को बिहटा प्रखण्ड के प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी गोपाल जी ने मंगलवार को प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए। वहीं इस अवसर पर गोपाल जी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य: मास्टर ट्रेनर को नशे के दुष्प्रभावों, नशा मुक्ति के तरीकों और पुनर्वास केंद्रों के बारे में जानकारी दी गई है। नशा मुक्त भारत अभियान: भारत सरकार ने नशा मुक्ति के लिए “नशा मुक्त भार अभियान” (NMBA) शुरू किया है, जिसका उद्देश्य मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या से निपटना और देश को नशा मुक्त बनाना है। सभी स्वयंसेवक नेहरू युवा केन्द्र, पटना से जुड़े हैं। और सामाजिक कार्य में सराहनीय योगदान रहा है।

