*पूर्व मुखिया के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। राजकुमार राय/रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।*

 

राजकुमार राय/रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के मगरदही मे राजद नेता सह पूर्व मुखिया अमर शहीद अखिलेश राय तथा रामउदेश राय की पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि-सभा आयोजित की गई। अमर शहीद अखिलेश राय के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, संचालन साहित्यकार रामाश्रय राय, राकेश विषय प्रवेश राजद नेता जितेंद्र सिंह चंदेल और धन्यवाद् ज्ञापन पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा थे और कहा की स्वर्गीय अखिलेश राय शोषित पीड़ितो व गरीब-गुरबों के बुलंद आवाज के प्रतीक थे। वह समाजिक न्याय तथा परस्पर सद्भाव के मजबूत स्तम्भ थे। एक लोकप्रिय मुखिया , चर्चित राजद नेता तथा गरीबो के मसीहा के रूप में स्वर्गीय अखिलेश राय सदैव याद किए जाते रहेंगे। इस कार्यक्रम के मौके पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर, पूर्व विधायक प्रोफेसर शील कुमार राय, राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम, रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वर गुप्ता, राजद के प्रांतीय नेता फैजुर रहमान फैज, मुनेश्वर सिंह, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, उमेश राय, पूर्व जिला पार्षद रंजीत राय, पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय, राजेश, प्रेम प्रकाश शर्मा, विपीन सहनी, जीतेन्द्र सिंह चंदेल,अवधेश राय, कबीर भास्कर, दिलीप साह, प्रमोद कुमार राय, हरिश्चंद्र राय, मदन राय, सुंदेश्वर राय, जगदीश राय, जगदीश यादव, मनोज राय, धर्मेंद्र साह, शिवशंकर राय, शम्भू राय, रामानंद राय, राम विनोद पासवान, मन्नू पासवान, दीपक यादव, राकेश यादव, अजित यादव, बनारसी ठाकुर, लाल बाबू महतो, गंगा यादव, नसीम अब्दुल्लाह, रोशन यादव, सज्जन मिश्र, शत्रुधन पंजी राजेश्वर महतो , अनीता देवी , मोo नौशाद आलम , अभिराम यादव , लाल बहादुर पंडित, प्रमोद पंडित, नन्द कुमार चौधरी, विधा भूषण यादव, जयलाल राय, प्रमोद कुमार पप्पू, बबलू राय, विश्वनाथ राम, सोनू राम इत्यादि लोगो ने सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button