मुस्कान कुमारी ने 470 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया

जे टी न्यूज, केसरिया/पू०च०:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें केसरिया प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उर्दू कुण्डवा की छात्रा मुस्कान कुमारी उर्फ पूजा ने 470 अंक प्राप्त कर जिले में आठवा स्थान प्राप्त किया है।प्रखंड के गोंछी कुण्डवा निवासी ट्रक ड्राइवर नागेन्द्र गिरी की पुत्री मुस्कान चार बहन दो भाई में सबसे बड़ी है साधारण परिवार होने के कारण कड़ी मेहनत कर के यह मुकाम पाई है ।उस ने हमारे हमारे सम्बाददाता को बतायी की माता पिकी देवी व शिक्षक अल्ताफ सर के मार्गदर्शन में आठ धंटे नियमित पढ़ाई करती थी।आगे एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बन कर लोगो की सेवा करना चाहती है इसके सफलता पर प्रभारी प्रधानाध्यापक हियातुलल्लाह, पूर्व विधायक डाँ राजेश कुमार, शिक्षक मो अल्ताफ सर, नन्दलाल गिरि,राम कुमार गिरि,राजेंद्र गिरि,अरूण गिरि समेत कई लोंगो ने बधाई दी है।



