राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने दी ईद की बधाई
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने दी बधाई

जे टी न्यूज, खगड़िया: ईद उल फितर के अवसर पर पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव सबसे पहले एम मार्ग स्थित ईदगाह पहुँचकर पूर्व वार्ड पार्षद जावेद अली, पूर्व वार्ड पार्षद मो० शाहबुद्दीन, मो० नसीम उर्फ लंबूएवं उपस्थित सभी मुसलमान भाइयों को गले मिलकर ईद की बधाई दिया। उसके बाद वार्ड पार्षद शाहिद , कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो०आसिफ नज़ीर,अमजद नज़ीर, सोनू नज़ीर , कांग्रेस नेत्री शमा प्रवीण, छात्र राजद नेता टीपू सहित दर्जनों मुसलमान भाइयों के घर पहुँचकर ईद की बधाई दी और सेवई खाया।

पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि ईद एकता, कृतज्ञता और उदारता का उत्सव है।भारत त्योहारों का देश है और यहाँ हिन्दू मुसलमान एक दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। मुलसमान भाई हिन्दू के पर्व में शरीक होते हैं और हिन्दू मुसलमान के पर्व में शरीक होकर आपसी भाईचारा का संदेश देते हैं।
ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि खुशियों, प्यार और भाईचारे का जश्न है। इस दिन लोग एक-दूसरे से सभी गिले -शिकवे मिटाकर गले मिलते हैं, प्यार और मोहब्बत का इजहार करते हैं और अपने रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं।ईद का त्योहार रमजान के पाक महीने के खत्म होने के बाद आता है, जब लोग 30 दिन तक रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं और फिर ईद की नमाज अदा करते हैं।रमजान के आखिरी रोजे यानी चांद रात वाले दिन ही चांद देखते ही ईद की मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो जाता।
ईद मनाने का मकसद अल्लाह का शुक्रिया अदा करना और जरूरतमंदों की मदद करना होता है. इस दिन सुबह ईद की नमाज अदा की जाती है, जिसके बाद लोग एक-दूसरे को गले लगाकर “ईद मुबारक” कहते हैं. ईद से पहले गरीबों को “फितरा” दिया जाता है, ताकि वे भी त्योहार की खुशियों में शामिल हो सकें।इस दिन घरों में खासतौर पर मीठे पकवान बनाए जाते हैं, जिनमें सेवइयां सबसे खास होती हैं। परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर ये त्योहार मनाया जाता है, जिससे आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है।
ईद की नमाज के बाद ईदगाह में राजद जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय यादव , मनोज चौधरी , राजद नेता अभिजीत सिंह आदि ने भी मुसलमान भाइयों को गले मिलकर ईद की बधाई दिया।

