प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण ईद संपन्न हुआ समाजसेवी जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन रही अलर्ट
प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण ईद संपन्न हुआ समाजसेवी जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन रही अलर्ट

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): ईद उल फितर जिसे “मीठी ईद” भी कहा जाता है। ईद एकता उदारता भाईचारा तथा प्रेम का प्रतीक है। ईद के मौके पर मुसलमान भाई के साथ हिंदू भाई भी गले से गले मिलकर ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाइयां दी। वही सीपीआई प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता आपसी प्रेम भाईचारे का त्योहार ईद के अवसर पर सभी मुसलमान भाइयों से गले से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। करगहर पैक्स अध्यक्ष डॉक्टर इंदू सिंह यादव जमा मस्जिद पहुंचकर नमाज अदा कर रहें सभी मुसलमान भाइयों को ईद के पावन अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी और बोली कि ईद प्रेम भाईचारे का संदेश देता है। इस रिश्ते को कभी टूटने मत देना। क्योंकि बुराई पर अच्छाई असत्य पर सत्य अधर्म पर धर्म की जीत है। वही सेमरी में पूर्व जिला पार्षद शकील अहमद के आवास पर करगहर पूर्व विधायक वशिष्ठ कुमार सिंह समाजसेवी सैयद इकबाल पहुंचकर एक दूसरे से गले मिले और लोगों की लंबी उम्र की दुआएं दी। इधर समाजसेवी सैयद इकबाल के पास भी युवाओं की टोली कम नहीं रही। उनके आवास पर नवयुवकों का ताता लग रहा। सबने सेवइयां खाकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार प्रखंड क्षेत्र के गलियों में गस्त करते नजर आए। पुलिस प्रशासन शरारती तत्वों पर पैनी निगाहें बनाएं रखी थी। प्रखंड क्षेत्र में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। शांतिपूर्ण ईद संपन्न रहा।लोगों ने एक दूसरे से मिलकर ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। मुसलमान तो मुसलमान हिंदू भी साथ मिलकर लोगों को गले लगाते हुए लंबी उम्र की कामना कि। मस्जिद के इमाम खलीफा सनौवर राइन व गुड्डू राइन ईशा अंसारी असगर राइन जब्बार आलम,बड़क भाई,लाल मोहम्मद भी मौजूद रहें। महापर्व को शान्ति से सम्पन्न कराने के लिए अपने कर्तव्य को निभाते हुए मौके पर करगहर थाना अध्यक्ष विजय कुमार,अंचलाधिकारी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार एम ओ श्रीराम मिश्रा एस आइ ज्ञानदीप कुमार सुषमा कुमारी समाजसेवी युवा साथी जनप्रतिनिधि काफी संख्या में उपस्थित रहें।

