जिलाधिकारी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से प्रेरणा पाकर पीएलवी सह टिकाकर्मी ने चलाया जागरूकता

जेटी न्यूज
मोतिहारी।पु0च0
प्रखण्ड सुगौली जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से प्रेरणा पाकर, पारा विधिक स्वयंसेवक सह पशु टिकाकर्मी अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा ग्राम पंचायत सुगांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गली मोहल्लों व सड़कों को सफाई की गई। इस स्वच्छता अभियान की अध्यक्षता पीएलवी नीतू कुमारी सर्राफ ने किया। पीएलवी सह टिकाकर्मी अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण जिले को स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं, उनके इस कार्य को देखकर, हम नौजवानो को प्रेरणा मिलती हैं।

इस स्वच्छता अभियान के अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए पीएलवी सह टिकाकर्मी अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अपने आसपास गन्दगी फैलाने, खुले में शौच करने, खाने पीने वाले वस्तु को खुले स्थान में रखने, बिना साबुन से हाथ साफ किये बिना कोई भी चीज खाने, घर के आसपास पानी का जमाव, कूूड़ा का जमााव रखने, इत्यादि से अधिक बीमारी फैलती है। आगर समाज के लोग अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई पर ध्यान दे तो वे स्वास्थ्य रहेंगे और समाज मे आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा की अपने आसपास गन्दगी नही रखें, अगर कोई गंदगी फैलता है तो उसे समझाने की कोशिश करें। इस कार्यक्रम में बच्चों ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया तथा बच्चों और बुजुर्गों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। पीएलवी गुप्ता ने लोगों को बाल विवाह, बाल संरक्षण, शराब मुक्ति, पशुपालन, पर्यावरण, लोक अदालत से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। मौके पर सोनू कुमार, नितेश कुमार, कुणाल कुमार, सूरज कुमार, आदर्श झा, गोलू कुुुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button