पिस्टल के साथ एक महिला का फोटो हुवा सोशल मीडिया पर वायरल!
पिस्टल के साथ एक महिला का फोटो हुवा सोशल मीडिया पर वायरल!

अमरदीप नारायण प्रसाद/जे टी न्यूज़
मोतिहारी::वायरल महिला की पहचान मधु कुमारी पिता कमलेश सहनी सुगौली थाना क्षेत्र के माली पंचायत के शीतलपुर वार्ड नंबर 7 के निवासी बताई जाती है। पिस्टल के साथ दिख रही महिला की शादी चिरैया थाना क्षेत्र के ललबेगिया वार्ड नंबर 14 के निवासी हरि सहनी का पुत्र सुरज कुमार से शादी हुई है। इस तरह का फोटो और विडियो सोसल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

