मोटरसाईकिल और चार चक्का वाहन के ठोकर से मोटरसाईकिल चालक गंभीर

मोटरसाईकिल और चार चक्का वाहन के ठोकर से मोटरसाईकिल चालक गंभीर जे टी न्युज, सहरसा :
सहरसा जिला के सौर बाजार पतरघट के रास्ते जिवेनियां मुसहरी से पुरव कांप लक्ष्मीनियां से पश्चिम एक मोटरसाईकिल चालक को तेज रप चार चक्का वाहन के ठोकर से बाइक चालक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के सुचना मिलते ही सौर बाजार पुलिस ने चार चक्का वाहन को अपने कब्जे में ले लिया चार चक्का वाहन चालक और तीन चार के संख्या में बैठे लोग भागने में सफल हो गए जख्मी व्यक्ति को उठाकर सौर बाजार स्वस्थ केन्द्र लाया गया। स्थानीय डाक्टर के द्वारा उपचार किया गया जहां ज़ख्मी व्यक्ति का बेहतर ईलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल ऐंम्बुलेस से भेज दिया गया जख्मी व्यक्ति का पहचान कांप पूर्वी पंचायत के ठेंगहा वार्ड नं 03 निवास झा पिता स्व शशि झा बताया गया चार चक्का वाहन का नं हैं BR 01 HV 4557 जांच में जुटी पुलिस बहुत जल्द करेंगे गिरफ्तारी।

Related Articles

Back to top button