आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड निर्माण हेतु बैठक का आयोजन।

 

जेटी न्यूज।

नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड कार्यालय नावकोठी के परामर्श भवन में आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड योजना से संबंधित बैठक का आयोजन प्रखण्ड समन्वय समिति के अंतर्गत किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख मनीषा देवी के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन ने बताया कि प्रखण्ड के सभी पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड के लिए आवेदन लिया जाएगा ।शिविर के माध्यम से छुटे हुए ग्रामीणों का लिस्ट के अनुसार आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड बनाया जाएगा।यह शिविर 17/2/21से 03/03/21 तक आवेदन लिया जाएगा।

जिनके पास प्रधानमंत्री का पत्र आया है और उनके घर में यदि कोई सदस्य छुट गए हैं तो वैसे व्यक्ति का नाम जोड़कर कार्ड बनाया जाएगा।प्रखण्ड सांखिकी पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने सभी पंचायत प्रतिनिधि से आग्रह किया कि इस अवसर पर आप सभी की सहायता की जरूरत है।आप सभी पंचायत प्रतिनिधि इस कार्य को सफल बनाने में सहयोग करें।इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गॉधी,गणेश पोहार,बागर मुखिया बिजय पासवान,डफरपुर मुखिया प्रतिनिधि पमपम कुमार,पंसस अजित कुमार सिंह,अरबिन्द कुमार सिंह ,आफताब आलम,नन्दकिशोर ,विद्यानन्द महतों सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button