मुजफ्फरपुर फसल कटनी प्रयोग के निरीक्षण क्रम में स्वयं हँसुआ लेकर फसल कटनी किया

मुजफ्फरपुर फसल कटनी प्रयोग के निरीक्षण क्रम में स्वयं हँसुआ लेकर फसल कटनी किया जे टी न्यूज, मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत रब्बी गेंहू फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण उप निदेशक शशि भूषण के द्वारा प्रखंड परसौनी के मदनपुर पंचायत ग्राम बेनीपुर में किया गया। उप निदेशक किसानों के खेत पहुँचे। गौरतलब हो कि फसल कटाई प्रयोग उत्पादन एवं उपज दर , क्षति के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इसके अंतर्गत कटनी का प्रयोग संभाविक रैंडम पद्धति से निकालकर प्लॉट का चयन किया जाता है,जिसमें प्लॉट का कट साइज 10 मीटर लंबा एवं 5 मीटर चौड़ा यानी कुल 50 वर्ग मीटर में किया जाता है। 50 वर्ग मीटर में किए गए कटनी में कुल 20 किलो 600 ग्राम गेंहू का उपज पाया गया। जिसका प्रति हेक्टेयर 41.20 क्विंटल उत्पादन का आकलन हुआ इस अवसर पर लखी राम मुर्मु जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी रणधीर कुमार, रवि शंकर कुमार अमोद कुमार अवर सांख्यिकी पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button