N.S.S.S. से चल रहे कचड़े के स्थायी निदान की आंदोलन सफल

 


जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
नवयुवक समाज सेवा संगठन N.S.S.S द्वारा सबसे पहले जून 2018 मे इसके लिए आवेदन दी गई कार्य मे सुधार नही होने पर सड़क पर प्रदर्शन की गई हमलोग को शांत करने के लिए उस कचड़े को सड़क से हटा कर नीचे कर दिया गया फिर संगठन का ध्यान वहां से खत्म हो गया और नगर परिषद का मन बढ़ता चला गया जिसका नतीजा चंपारण के सभी कचड़े का अड्डा NH28 पर पहाड़ जैसा बना दिया गया जिससे वहां के रहने वाले लोगो का जीवन मुश्किल हो गया था आने जाने वाले लोगों नरक पल का सामना करना पड़ रहा था सभी की समस्याओं को देख कर संगठन फिर अगस्त 2020 में प्रदर्शन करके कचड़े को उनके दरवाजे तक फेकने की बात कही उस बीच मे संगठन और नगरपालिका के बीच समझौता हुआ और 16 से स्थायी निदान निकालने की बात स्वीकार की गई। उसी क्रम में नगरपालिका और यहां के मंत्री लोगों को झुकना पड़ा।

आज जामला में कचड़े के लिए बने प्लांट के उद्घाटन में पहुंचे पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार प्रकाशस्थाना नगर सभापति अंजू देवी , उपसभापति सहित नगर परिषद के सदस्यगण मौजूद रहें।जिसका संबोधन पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के द्वारा इसका संबोधित किया गया। उद्घाटन में किए गएl N.S.S.S.के राष्ट्रीय अध्यक्ष समरेन्द्र गिरि, संगठन के जिला युवा अध्यक्ष जावेद इकराम, उपाध्यक्ष बादल कुमार, महासचिव सुरेश गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार नवनीत कुमार आदि लोग मौजूद थे।संगठन के पदाधिकारियों ने कहा ये जीत पूरे चंपारण की जीत है।

Related Articles

Back to top button