केंद्रीय स्वच्छता सर्वे में पश्चिम चम्पारण जिले का प्रथम स्थान बिहार में।

 

जेटी न्यूज

बेतिया(कार्यालय):- नप सभापति, गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्ष 2021 के केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारे नगर परिषद को प्रथम स्थान प्राप्त होगा । इसकी सफलता के लिये, विभागीय प्रधान सचिव की अध्यक्षता में वीडियोकॉन कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। जिसमें नप क्षेत्र की उत्तम साफ सफाई के लिये तीन भाग में बांटकर इसका पर्यवेक्षण, तीन कार्यबल के माध्यम से करने के निर्देश दिये गए । इस कार्यबल की जिम्मेदारी, अलग अलग प्रकार का कचरा व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराए, इसके साथ ही कचरों का निस्तारण करने के लिये त्वरित प्रबन्ध किये जाने की जानकारी, नप सभापति ने दी। विडिओकांफ्रेन्सिंग के हवाले से सभापति ने बताया जून से अगस्त तक में स्वच्छता सर्वेक्षण की इंट्री करने का निर्देश है। सभापति, सिकारिया ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये निर्धारित मानकों के आधार पर डेटा इंट्री के लिये टीम का गठन किया जायेगा। विडियो कांफ्रेन्सिंग में कार्यपालक पदाधिकारी, विजय उपाध्याय, सिटी मैनेजर, राजीव कुमार सिंह, कनीय अभियंता ,सुजय सुमन, प्रधान सहायक, रमन कुमार एवं अन्य सभी नप कर्मचारी शामिल रहे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button