केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया

केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया जे टी न्यूज़, सुपौल : जिला कांग्रेस कार्यालय सुपौल के द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में सुपौल स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया जिसका नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राज नारायण गुप्ता ने किया कांग्रेस जन सुपौल के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए स्टेशन चौक पहुंचकर प्रधानमंत्री का पुतला दान किया कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राज नारायण प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार लगातार केंद्रीय एजेंटीयों का दुरुपयोग करते हुए विपक्षी दलों के नेताओं को प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है इसका जोलेंट उदाहरण नेशनल हेराल्ड मामले में आदरणीय सोनिया गांधी एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरोप पत्र समर्पित करते हुए नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जप्त कर लिया गया है जो निंदनीय एवं घृणित है इस कार्रवाई की सुपौल जिले के कांग्रेस जन घोर निदा करते हैंऔर की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग करते हैं इस अवसर पर मिन्नत रहमानी, कुमार अनुपम, जयप्रकाश चौधरी, नरेश कुमार मिश्रा, सुभाष प्रसाद सिंह, चुनचुन कुमार, अनोख सिंह, पंकज मिश्रा, अब्दुल कैश, जितेंद्र झा, पीताम्बर पाठक, संजीव सिंह, अभय तिवारी, सोनू आजाद, जगदीश प्रसाद गुप्ता, मो. सगीर, लक्ष्मी सरदार, सूर्य नारायण चौधरी, प्रमोद यादव, साकिब इकबाल, मो. बदरुद्दीन, धीरेंद्र यादव, कृष्ण मोहन झा, लक्ष्मण झा, प्रेमनाथ झा, दिवाकर कुमार, राजा कुमार, रौनक कुमार, मो. सज्जाद, मो. मेहदी, मो. सरफराज, मिन्नतउल्लाह अंसारी, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button